


-संपूर्ण समाधान दिवस
-गैरहाजिर थे चार अधिकारी, जिलाधिकारी ने रोका वेतन
-समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण के दिए आवश्यक निर्देश
बलिया : सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने सदर तहसील में जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर कुल 82 शिकायती पत्र आए, जिनमें कुछ का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ सौंपा कि निस्तारण प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक कर दिया जाए।
समाधान दिवस के दौरान चार अधिकारी गैरहाजिर थे, जिनकी वजह से शिकायतों के निस्तारण में दिक्कत हुई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी (डूडा), जिला सेवायोजन अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र व जिला खाद्य विपणन अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। समाधान दिवस में राशन, पेंशन, अवैध कब्जे, भूमि विवाद आदि से जुड़ी समस्याएं ज्यादातर आई। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीएफओ श्रद्धा यादव, एसडीएम जुनैद अहमद, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय सहित जनपद स्तरीय अधिकारी थे।
9768 74 1972 for Website Design