-कार्रवाई
-कार्य में उदासीनता व बिना बताए अनुपस्थित रहने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस
बलिया : जिलाधिकारी अदिति सिंह ने विकासखंड नवानगर के बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह व पंदह के बीडीओ रमेश यादव का वेतन रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति उदासीनता बरतने व बिना बताए अनुपस्थित रहने पर दोनों बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।
दरअसल, नवानगर ब्लॉक के डूहाँ बिहरा निवासी रामबहादुर सिंह व पंदह ब्लॉक के एकइल निवासी रवीन्द्रनाथ सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। दोनों मामलों के निस्तारण के लिए 25 अगस्त को दोनों ब्लॉक के खंड विकास अधिकारियों को डीएम कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, दोनों बीडीओ निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हुए। पंदह के बीडीओ तो बिना अनुमति लिए अवकाश पर चले गए। इस पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर यह स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि किन परिस्थितियों में वे अनुपस्थित रहे।