बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अदिति सिंह ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बंध में समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ विकास भवन में बैठक कीं।
जिलाधिकारी ने चुनाव की तैयारियों के संबंध में विधानसभा क्षेत्रवार हो रही गतिविधियों के सम्बंध में जानकारी ली। शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो, इसके लिए चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जेंडर रेशियो बढाने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था पर विशेष ध्यान सबका रहेगा। मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह ना फैले, इस पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम मशीनों की रख-रखाव और उससे संबंधित अधिकारियों की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा एसडीएम सदर जुनैद अहमद, एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय, एसडीएम रसड़ा दीपशिखा सिंह, एसडीएम बेल्थरा राजेश कुमार, एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत नायक, एसडीएम बैरिया अभय सिंह आदि थे।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking
Advertisement
7489697916 for Ad Booking
Advertisement
7489697916 for Ad Booking