

-विधानसभा चुनाव की तैयारी
-सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में मो. रिजवी ने कहा था अखिलेश यादव ने किया है मेरा टिकट फाइनल
-सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा किसी भी जिम्मेदार को नहीं करनी चाहिए ऐसी कोई बात।
बलिया : विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हैं। राजनीति में सबकुछ होता ही रहता है। उसी तरह सिकंदरपुर के पूर्व विधायक मो. रिजवी की उस बात जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने ही काकशट दिया है जिसमें मो. रिजवी ने कहा था कि टिकट मेरा अखिलेश यादव ने कन्फर्म किया है और कहा है कि आप क्षेत्र का विधायक बनकर आइएगा हम मंत्री भी बनाएंगे।
पूर्व मंत्री मो. रिजवी के बयान के बाबत जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे कार्यकर्ताओं में उदासी हो। उनका मनोबल कमजोर हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रदेश की प्रत्येक सीट पर सर्वे करा रहे हैं। जिताऊं और टिकाऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। किसी भी नेता का यह बयान देना उचित नहीं है कि हमारा टिकट फाइनल है। अभी प्रदेश में किसी का टिकट कन्फर्म नहीं है। बलिया समाजवादी पार्टी में संभवतः नया और पुराना गोल चल रहा है। विधानसभा चुनाव तक क्या क्या दिखेगा देखा जाना शेष है।


9768 74 1972 for Website Design