-स्वास्थ्य सुविधा
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया उद्घाटन
बलिया : जिला अस्पताल में एक और ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया, जिसका उद्घाटन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सोमवार को किया। राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से एसोचैम व ऐसेंच्योर के संयुक्त सीएसआर से इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण हुआ। सांसद ने कहा कि इसके शुरू हो जाने से सिर्फ जिला अस्पताल ही नहीं, बल्कि अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। राज्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने तत्परता से काम शुरू किया, जिसका परिणाम है कि जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट अब शुरू हो गए हैं। फेफना, सीयर व बांसडीह में भी बहुत जल्द ऑक्सीजन प्लांट लोकार्पण हो जाएगा। इस प्रकार हर क्षेत्र ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। इस अवसर पर ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की जॉइंट डायरेक्टर कविता शर्मा, डीडीओ राजितराम मिश्र, सीएमएस डॉ बीपी सिंह, डॉ मिथिलेश सिंह समेत जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर मौजूद थे।