बृजेश दुबे
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के बरवां गांव स्थित दुधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में लगे मेले में बुधवार की शाम को जोश प्रतियोगिता के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गत दिनों बरवां गांव में जोश प्रतियोगिता 2021के तहत हुए सामान्य ज्ञान, दौड़ व तैराकी प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित किया गया था।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे शुभम पासवान को एलईडी टीवी मेडल और शील्ड, द्वितीय स्थान पर रहे मंजीत चौरसिया को कूलर शील्ड मेडल व तृतीय स्थान पर रहे हिमांशु यादव को पंखा,शील्ड मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं 1600, 800 व 400मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे क्रमशः सोनू कुमार, संजीत राजभर, तौहीद आलम तथा 400 मीटर दौड़ महिला वर्ग में सुमन यादव को पुरस्कृत किया गया।साथ ही तैराकी में प्रथम स्थान पर रहे धर्मेंद्र कुमार को पुरस्कृत किया गया। वहीं सभी प्रतियोगिता में द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे कुल 35 अन्य प्रतिभागियों को भी शील्ड, मेडल व धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गोंड, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हनुमानगंज रितिक गोंड, ग्राम प्रधान बरवां जितेंद्र प्रजापति, नित्यानन्द मिश्रा, राजू यादव, अजय सिंह, प्रमोद वर्मा आदि रहे। संचालन मनोज शाह ने किया।