-बैरिया क्षेत्र सहित जनपद भर के सदस्यों की है यह दिली इच्छा
-सबकी मंशा यह भी कि राजनीतिक परिवार के सदस्य को मिले यह कुर्सी
-सत्ता की जनविरोधी नीतियों से लोग उनका बहिष्कार करने की तैयारी में
बलिया: जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा नेता आनंद चौधरी ही काबिज होंगे। सत्ताधारी चाहे जितना प्रयास करे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। कारण लोन उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण उनका बहिष्कार करने का मूड बना चुकें हैं। निर्वाचित सभी सदस्यों का मानना है कि अध्यक्ष वह आदमी ही बने जो राजनीतिक परिवार से हो।
बैरिया विधानसभा के नेता और पूर्व महासचिव मनोज सिंह ने कहा कि बैरिया क्षेत्र के सभी सदस्य आनंद के पक्ष में मतदान को तैयार हैं।
मनोज सिंह ने कहा कि वह अपनी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण थोड़ा अव्यवस्थ हैं पर वे जिले में मतदान कार्यक्रम में पूरी सहभागिता करेंगे। मनोज सिंह ने कहा जनता भाजपा सरकार से उब गई है और सभी पदों से उन्हें हटाने का मूड बना चुकी है। आनंद चौधरी पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र हैं और अंबिका के तेवर को सभी जानते हैं।
9768 74 1972 for Website Design