-मिली उपलब्धि
-डाक अधीक्षक ने घर पहुंच परिजनों संग किया जारी डाकटिकट
बलिया : डाकघर के मुख्य डाक अधीक्षक द्वारा बलिया के आजादी के महानायक और 1942 में आजाद भारत के प्रथम कलेक्टर शेरे बलिया चित्तू पांडेय जी के नाम पर डाक टिकट उनके गांव रटटु चक वैना स्थित घर जाकर उनकी स्मृति में जारी किया।
बलिया डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी एवं सहायक डाक अधीक्षक रचना प्रदीप पाठक ने उप डाक टिकट उनके परिजनों एवं गांव के वरिष्ठ जनों को उपस्थिति में जारी किया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक संजय त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय डाक विभाग आजादी के महानायक के ऊपर डाक टिकट जारी कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शेरे बलिया चित्तू पांडेय जी द्वारा आजादी में किए गए योगदान का हम सदैव ऋणी हैं।और पूरा भारत सदैव ही उनके किए गए महान कार्यों को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता रहेगा। उप डाक अधीक्षक प्रदीप पाठक ने कहा कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत वर्तमान में केंद्र सरकार अपने भारत के महान विभूतियों को याद करते हुए उक्त कार्य को करके अपने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर रही है । उसमें बलिया जिले का स्वर्णिम इतिहास है हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि हम उस जनपद में वर्तमान में कार्य कर रहे हैं जहां पर बलिया आजादी से 5 वर्ष पूर्व ही आजाद हो गया था। ऐसे महापुरुष को पूरा डाक परिवार के साथ ही पूरा देश नमन करता है इस अवसर पर प्रमुख रूप से शेरे बलिया चित्तू पांडे के प्रपौत्र विनय पांडेय, जैनेंद्र पांडेय, हरीश पांडेय, मारुति नंदन श्रीवास्तव, अजीत दुबे , संतोष सिंह, मदन राम ,नागा पांडेय ,उपेंद्र पांडेय ,सत्यजीत यादव, शंभू प्रसाद, विजय पांडेय, सूरज पांडेय बड़े पांडेय, आदि उपस्थित रहे।