-ब्लाक प्रमुख शपथग्रहण
-तीन ब्लाक में विधायक संजय यादव, दो में मंत्री उपेंद्र तिवारी, दो में सांसद मस्त और दो ब्लाक में विधायक उमाशंकर होंगे अतिथि
बलिया : जिले के सभी निर्वाचित ब्लाक प्रमुख आज शपथ लेंगे। सिकंदरपुर के भाजपा विधायक संजय यादव तीन ब्लाक में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और मंत्री उपेंद्र तिवारी दो ब्लाक में बतौर अतिथि शामिल होंगे।
विधायक संजय यादव ने मनियर, पंदह और नवानगर में पार्टी के उम्मीदवारों को जिताया था और उनके शपथग्रहण में बतौर अतिथि शामिल भी हो रहे हैं। सभी प्रमुख गणों ने कहा था कि आपकी उपस्थिति में ही शपथ लेंगे। मंत्री उपेंद्र तिवारी गड़वार और हनुमानगंज ब्लाक में, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बैरिया और मुरलीछपरा ब्लाक में, विधायक उमाशंकर सिंह रसड़ा और नगरा ब्लाक में तथा पूर्वं विधायक मंजू सिंह दुबहड़ ब्लाक प्रमुख के शपथग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि हैं।