


-बोले पूर्व मंत्री नारद राय
-माल्देपुर जनचौपाल में कहा सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 पेंशन, ग्रामीण क्षेत्र में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री
-पीएम मोदी, सीएम योगी संग मंत्री आनंद स्वरूप को रखे निशाने पर, कहा चुनाव बाद भाजपा सरकार का होगा राम नाम सत्य
बलिया : मिशन 2022 की तैयारी में जुटे पूर्व मंत्री नारद राय ने शुक्रवार की शाम माल्देपुर गांव के लोगों संग जनचौपाल की। खुद टाड़ी का बेटा बता लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करनेकी अपील की। मुलायम और अखिलेश को कथनी करनी एक वाला नेता बताया और भाजपा सरकार को कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर वाला।
अपने मंत्री काल की उपलब्धि ग्रामीणों को गिनाते हुए भाजपा सरकार को घेरा। कहा जब भरपूर वोट पाकर भी विधायक ने टाड़ी में एक रुपया भी नहीं दिया तो इस बार टाड़ी से एक वोट भी नहीं मिलना चाहिए। कहा अपने कार्यकाल में टाडी में बलिया विधानसभा के अन्य क्षेत्र से अधिक कार्य हुआ। कारण की टाड़ी का कर्ज है मुझ पर। कहा सरकार बनी तो 300 यूनिट फ्री गांव में मिलेगी। चुनाव की घोषणा हुई तो भाजपा का रामनाम सत्य हो जाएगा। अखिलेश की पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख नौकरी का एलान होगा। पेंशन 500 नहीं 1500 मिलेगी। इस दौरान जमाल आलम, कमलेश राय, कर्फ्यू सिंह आदि मौजूद थे।ग्राम प्रधान विनोद राय ने सबका स्वागत किया।

9768 74 1972 for Website Design