Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

टीडी कालेज चौराहे पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल का भाजपा जनों किया पुतला दहन

-अपने ही नेता का विरोध
-आरोप पाकेट का मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए मायाशंकर राय को हटवाया
-दुर्गेश राय को मंडल हनुमानगंज का अध्यक्ष बनवाना मंत्री की गंदी मानसिकता

बलिया : भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नेता वैसे तो कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए और कार्यकर्ता नेता के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार दिखते हैं पर शुक्रवार को बलिया में ऐसा नहीं दिखा। भाजपा नगर विधानसभा के कार्यकर्ता ही अपने विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के विरोध में प्रदर्शन करते दिखे और उनका ही पुतला दहन किया। सभी ने मंडल स्तरीय अपने पद से इस्तीफा भी जिलाध्यक्ष जेपी साहू को सौंपा।
मामला हनुमानगंज मंडल के अध्यक्ष को हटाने को लेकर था। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि मंत्री आनंद स्वरूप अपनी जेब का संगठन बनाना चाह रहे हैं इसलिए मायाशंकर राय को हटवा कर दुर्गेश राय को अध्यक्ष बनवाया है।सबका आरोप यह था कि हटाने से पहले कोई नोटिस मायाशंकर राय को नहीं दी गई। सभी ने टीडी कालेज चौराहे पर मंत्री का पुतला जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking
Advertisement


7489697916 for Ad Booking