रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया): सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी सुखपुरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे बीआरसी के समीप एक ट्रक और मैजिक के आमने सामने भिड़ंत हो गई। मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद तेज आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुखपूरा गगनराज सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घायल ड्राइवर को तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार अपायल निवासी रत्नाकर यादव उर्फ मोनू 28 वर्ष पुत्र चन्द्रमा यादव बेरुआरबारी की तरफ से अपनी मैजिक कार लेकर घर के लिए निकले थे कि बीआरसी से थोड़ी दूर आगे सुखपुरा के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद डीसीएम चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
9768 74 1972 for Website Design