


रविशंकर पांडेय
बाँसडीह (बलिया) : तहसील क्षेत्र के जितौरा गांव में ग्राम देवता डीह बाबा की मूर्ति स्थापना कर विधिविधान से प्राण प्रतिष्ठा भी की गई।

गांव के सभी महिला-पुरुष भक्तजनों ने पूरे विधिविधान के साथ डीह बाबा के जयकारे के साथ मूर्ति स्थापना किया। इसके पूर्व गांव में सबका कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए बाबा के साथ गांव के चारों तरफ भ्रमण किया और अंत में विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। भण्डारे में सैकड़ों भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डीह बाबा प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्मारक समिति के व्यस्थापक दिवाकर यादव, प्रधान प्रतिनिधि कन्हैया वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुजेड़ी यादव, पूर्व प्रमुख बाँसडीह रमेश्वर सिह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि फागु यादव, पूर्व बीडीसी उमेश सिंह, भिखारी यादव, बृजेश कुमार सिंह मुन्ना, इत्यादि लोगों ने यथा सम्भव मदद कर आयोजन को सफल बनाया।स्थानीय लोगों ने सबका आभार प्रकट किया।



9768 74 1972 for Website Design