Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

डोर टू डोर पैरा लीगल वालंटियर द्वारा किया गया जागरूक

बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय बलिया के तत्वधान में रघुनाथपुर, पीपरपाती, मिढ्ढी, जापलिगंज दुर्गा मंदिर, चौक कृष्णा नगर सहित दर्जनों स्थानों पर विधिक सेवा के वालंटियर टीम सहित पहुंचे।
राजीव कुमार शास्त्री व राकेश कुमार कुशवाहा के द्वारा डोर टू डोर जाकर सैकड़ों लोगों को विधिक जानकारी दिया गया एवं लोगों को जागरूक किया गया। राजीव कुमार शास्त्री ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहे हैं। अमृत महोत्सव के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर रहे हैं । कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के पत्र दिनांक 11 अक्टूबर 2021 के अनुपालन में पैराविधिक स्वयं सेवक के द्वारा कोविड 19 का पालन करते हुए लगभग 100 परिवारों से संपर्क किया गया। उनसे सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछताछ की। साथ ही किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता की जरूरत पड़ने पर उन्हें मदद का भरोसा दिया। वालंटियर ने मोहल्ले वासियों से कहा कि यदि उनको किसी प्रकार अनावश्यक रूप से उत्पीड़न किया जाता है तो वह उन्हें सूचना दे सकते हैं। इस मामले में पीड़ित को विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही राकेश कुमार कुशवाहा ने बताया की गरीब वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं महिलाओं को उनके अधिकार तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों को उन को अधिकारिक के बारे में बताया जिससे कि लोग जागरूक हो सके साथ ही कानूनी सहायता के बारे में भी लोगों को भरोसा दिलाया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking