Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

थाने पर अचानक दाखिल हुए नवागत पुलिस अधीक्षक, देखी मुस्तैदी

-औचक निरीक्षण

-ड्यूटी पर जा रहे और ड्यूटी पर से लौट रहे पुलिसकर्मियों से हालचाल

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : देश में पुलिस बल तो हरेक प्रान्त में है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस का अलग पहचान है। नवागत एसपी राजकरण नैय्यर सोमवार को मनियर थाना पर अचानक धमक गए। शायद नवागत कप्तान की मंशा भी यही होगी कि पुलिस 24 घण्टा अलर्ट रहती है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर सोमवार को लगभग 5:30 बजे शाम को मनियर थाने पर पहुंचे जहां दो घण्टा तक रहकर गहनता से निरीक्षण किये वहीं थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अंदर पुलिसकर्मियों से क्या वार्ता की यह जानकारी तो नहीं हो सकी लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर यह बताया कि थाने के स्टाफ से उनकी कहां कहां पोस्टिंग रही है इस बारे में पूछा तथा कहा कि किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है ।इसके बाद पुलिस अधीक्षक करीब 2 घंटे तक मनियर थाने पर रहने के बाद मनियर थाना क्षेत्र के कक्करघटा खास सरजू नदी के तट पर बाढ़ का निरीक्षण करने रात करीब 8:00 बजे पहुंचे ।थाना कैंपस से बाहर निकलते समय मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक ने उनसे परिचय पूछा तथा कहा कि आप लोग हमारी नाक आंख कान है। मौके पर सीओ बांसडीह
प्रीति त्रिपाठी ,थाना प्रभारी मनियर राजीव सिंह सहित आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking