Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

दिपावली आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक बार एक्शन में

-मिशन छापेमारी
-नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों की चयनित दुकानों पर अभियान
-सीएम डीएम के आदेश पर बुधवार को दुकानों से लिए गए आठ नमूने

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


बलिया : दिपावली का त्योहार आने वाला है। इसी तरह के कुछ त्योहार है जब सरकार का एक विभाग अपने फार्म में आता है और अभियान चलाता है। खाद्य सुरक्षा विभाग रक्षाबंधन और दीपावली से पहले एक्शन में दिखता ही है।
आगामी दिवाली के पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विरूद्ध आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र एवं जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापामार दल ने खेजुरी थाने के सहयोग से खेजुरी बाजार स्थित विभिन्न मिठाई की दुकानों पर छापेमारी किया। सर्वप्रथम टीम ने खेजुरी मनियर मोड़ स्थित दो प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण उपरान्त छेने की मिठाई एवं खोवे में मिलावट के संदेह होने पर 02 छेने की मिठाई एवं 02 खोवे के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किये गये । उक्त मिठाई की प्रतिष्ठान पर मौके पर आवश्यक लाइसेंस नही मिला तथा कारखाने में निर्माणाधीन मिठाईयां खुले अवस्था मे होने के कारण टीम प्रभारी ने असंतोष व्यक्त करते हुये अविलम्ब सुधार करने हेतु नोटिस निर्गत की । तत्पश्चात टीम ने अन्य प्रतिष्ठानों से 02 पेड़े के नंमूनें संदेह के आधार पर जाँच हेतु लिये । छापामार दल ने आगे बढ़ते हुये एक जलपान गृह से 01 मिल्ककेक तथा 01 गुलाब जामुन का नमूना लिया । विभाग की कार्यवाही से खेजुरी बाजार में हड़कम्प मच गया तथा सारी दुकानें बन्द हो गयी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking