


-सराहनीय कार्य
-श्राद्ध कर्म के दिन संघ पहुंचा घर, श्रद्धासुमन चढ़ाया और की आर्थिक मदद
बलिया : प्राथमिक विद्यालय बनहरा के प्रधानाध्यापक के निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक लाख की मदद भेंट की।
स्व० शिवनाथ राम प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बनहरा, शिक्षा क्षेत्र नवानगर में प्रधानाध्यापक थे। उनका निधन होने के बाद उनके श्राद्ध के दिन उनके पुत्र को एक लाख रुपये की मदद शिक्षा क्षेत्र नवानगर के तरफ़ से की गई। इस मौके पर सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर, सत्येन्द्र नाथ राय , अध्यक्ष पंजीकृत , अमरनाथ यादव अध्यक्ष , जूनियर शिक्षक संघ नवानगर, जहीर आलम अंसारी, काशीनाथ राय, अशोक यादव, गौतम सिंह (प्रअ) उपस्थित रहें । संघ के इस कृत्य की सर्वत्र सराहना हुई।





9768 74 1972 for Website Design