-पंचायत चुनाव ड्यूटी के समय हुआ था इन साथियों निधन
-ब्लाक अध्यक्ष ने कहा शिक्षक सहयोग समिति का गवन शीघ्र
बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के दिवंगत शिक्षिकों अनुज श्रीवास्तव (शिक्षक) एवं खड़ग सिंह (शिक्षा मित्र)के परिजनों को प्राथमिक शिक्षक हनुमानगंज की अगुवाई में एक – एक लाख रुपये की सहयोग राशि सौंपी गयी। प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार का आंसू पोछते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिया।
सनद रहे कि पंचायत चुनाव के समय इन शिक्षकों का निधन हो गया था। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ हनुमानगंज के अध्यक्ष अजय सिंह व मंत्री शक्ति कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों के पैतृक गांव पहुंच कर उनके परिजनों को एक -.एक लाख रुपये की सहयोग राशि सौंपा।
अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि ब्लॉक से मृत साथियों का हर संम्भव मदद करुगा। ब्लॉक के समस्त शिक्षकों के सहयोग से उन्हें भी सहायता प्रदान की गई और आगे एक शिक्षक सहयोग समिति का गठन भी बहुत जल्द किया जायेगा। इस मौके पर अरमान अली ,मिथिलेश पांडेय ,शैलेंद्र वर्मा ,अभिषेक श्रीवास्तव ,जलालु सिद्दिकी , अजय उपाध्याय,अंकुर दुबे देवेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप यादव, मनोज शर्मा, बृजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

9768 74 1972 for Website Design