बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के गंगा उस पार भुवाल गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। घर के दो बच्चों का मुंडन संस्कार था। दोनों ही घर के पास गड्ढे में डूब मौत के प्यारे हो गए। घर वालों का रो-रो बुरा हाल है।
गौरतलब हो कि गांव निवासी पांच वर्षीय सत्यम पुत्र रमाशंकर गोंड व शिवम पुत्र शिवशंकर गोंड बुधवार को घर से खेलने निकले थे। दोनों बालक एक गड्ढे के किनारे खेल रहे थे, तभी दोनों असंतुलित होकर डूब गए। बच्चे जब कुछ देर घर पर नहीं दिखे तो ढूंढने लगे। दोपहर बाद बच्चों के शव गड्ढे में उतराए मिले। यह देख परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे।गांव में भी सन्नाटा पसरा है। दोनों बच्चे चचेरे भाई थे। दोनों का दिसंबर में ही मुंडन संस्कार था
Advertisement
7489697916 for Ad Booking