
बलिया : अपराध नियन्त्रण व वांछित तथा इनामिया अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस को एक सफलता मिली है। मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति को देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त असलम पुत्र स्व0 सब्बर निवासी ग्राम सजना सलारपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर को सरयां तिराहा कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मुअसं 212/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।

9768 74 1972 for Website Design