Advertisement
7489697916 for Ad Booking
देश

देश में 6% बची संक्रमण की दर, रिकवरी रेट में सुधार, 24 घंटे में आए 1.33 लाख केस

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है। कोरोना के संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है और साथ में रिकवरी की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना के एक्टिव केस देश में लगातार कम हो रहे हैं हालांकि मौतों के आंकड़े में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 132788 लाख मामले दर्ज किए और कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 20.19 लाख कोरोना टेस्ट हुए हैं, यानि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर घटकर 6.57 प्रतिशत रह गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अबतक कुल 2.83 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि इसमें 2.61 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 2.31 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी 1.01 लाख से ज्यादा की कमी आई है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 17.93 लाख बचे हैं और अब देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 92.48 प्रतिशत हो गई है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking