

बलिया । देश सेवा का जज्बा रखने वाले छात्रों की शुरुआती मदद एनसीसी ही करता है। इसी जज्बा वाले बच्चों का नामांकन मंगलवार को हुआ।
यूपी एनसीसी की 93 बटालियन बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमएच राव एवं ले० कर्नल मनोज कुमार के निर्देशन में राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर, बलिया एवं शहीद मंगल पांडेय इण्टर कॉलेज नगवा के बच्चों का एनसीसी में नामांकन सब्ज़ी मण्डी, बलिया में सकुशल संपन्न हुआ । इस भर्ती में मेजर सत्येन्द्र कुमार पांडेय, ले० हरिशचन्द्र पटेल , सूबेदार जीवन, नायक सूबेदार सुरेंद्र , हवलदार नरसिंह साहब एवं पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।


9768 74 1972 for Website Design