Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

दो ट्रकों भी आपस में भिड़ंत, फंसकर मां बेटे सहित तीन मरे

-सोनभद्र की घटना
-रिहंद बांध के समीप हुआ हादसा, मृतकों के घर मचा कोहराम

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सोनभद्र जनपद के पिपरी थाना अंतर्गत रिहंद बांध के समीप गुरुवार को नौकोठिया मोड़ के पास सायंकाल आमने-सामने दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हुई। इस बीच घटना के दौरान उस मार्ग से गुजर रहे बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन राहगीरों की ट्रकों के बीच फंसने से मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक एक ट्रक के पास से गुजर रहा था, तभी दो विपरित दिशा से आ रहे ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बाइक सवार युवक एक ट्रक में फंसकर लगभग काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। उधर घटना के बाद हाइवे पर काफी देर तक आवागमन ठप रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवगमन सुचारू कराया। दो वाहनों के जोरदार टक्कर के बाद कोयला लदी हाइवा अनियंत्रित होकर खाई जा घुसी। मां-बेटे सहित तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking