Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

द्वारपूजा से पहले ही बिगड़ा हाथी का मिजाज, किया बारात में भगदड़

-तोड़ा टेंट, क्षतिग्रस्त किया कई वाहन और घर, भागकर लोगों ने बचाई जान
-कई लोग भी हुए चुटहिल, महावत करता रहा हाथी पर नियंत्रण का प्रयास

धार्मिक नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज में बारात की शोभा बढ़ाने आए हाथी का मिजाज खराब होने से भगदड़ मच गया। हाथी ने द्वारचार के पहले ही खूब उधम मचाया। टेंट तोड़े, वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और अगल बगल के कचछ मकानों को भी क्षति पहुंचायी। इस उधम मेंकुछ लोन भी चुटहिल हुए।
थरवई थाना क्षेत्र के नारायणपुर से सराय इनायत थाना क्षेत्र के अमलापुर मलवा गांव में बारात आयी थी।

देव आनंद त्रिपाठी पुत्र राजेश बाबू की बारात में शोभा बढ़ाने के लिए हाथी-घोड़े भी लाये गये थे। द्वारचार से पहले ही बारात स्थल पर एक हाथी अपना आपा खो दिया। जनवासे में लगे टेंट और कई फोर व्हीलर को क्षति पहुंचाया। गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त किया। महावत हाथी को काबू करने का प्रयास करता रहा। दुल्हे को भी भागकर ही अपनी जान बचानी पड़ी।
पुलिस और महावत ने हाथी को मौके से हटाया स्थिति शां‍त हुई।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking