-निपटा लें आवश्यक कार्य
-दीपावली के दिन से प्रारंभ होगा अवकाश का दौर
बलिया : नवंबर महीने में अगर बैंक से संबंधित आपको आवश्यक कार्य हो तो दिपावली से पहले ही निपटा लें।कारण कि दीपावली के दिन से चार दिन बैंक बंद रहेंगे।लगातार अवकाश है।
चार नवंबर से सात नवंबर तक नकदी निकासी, जमा, ड्राफ्ट आदि का काम नहीं होगा। आपको एटीएम और आनलाइन लेनदेन के भरोसे रहना पड़ेगा I चार नवंबर को दिपावाली का अवकाश होगा। पांच नवंवर को गोवर्धन पूजा और छह नवंबर को भैया दूज तथा चित्रगुप्त जयंती पर बैंक बंद रहेंगे। सात नवंबर को रविवार है तो छुट्टी रहेगी ही। बैंक बंदी के दौरान ऑनलाइन लेनदेन पूर्व की भांति होगा। ऐसी परिस्थियों में पेंशनधारी लोगों को परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है। एक से तीन नवंबर तक बैंकों में भारी भीड़ रहने की भी संभावना है।