Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

नहीं बर्दाश्त होगा कानून से मजाक, कायम रखें क्षेत्र में शांति : प्रीति त्रिपाठी ,

-सीओ ने संभाला चार्ज
-बांसडीह पुलिस सर्किल कार्यालय में पहली महिला क्षेत्राधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह : आजादी के बाद पहली बार बांसडीह पुलिस सर्किल ऑफिसर के पद पर चंदौली से स्थानांतरित होकर आयीं नवागत सीओ प्रीति त्रिपाठी ने अपने कार्यालय में चार्ज संभाल लिया। 2014 बैच की पीपीएस अधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि लोगों से अपील है कि क्षेत्र में शांति कायम रखने में पुलिस की मदद करें। वहीं कोई कानून से मजाक करेगा तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
नवागत सी ओ ने कहा कि महिला सम्बंधित मामले अगर कोई हों तो बेहिचक आकर कार्यालय में आकर मिलें। महिलाओं के प्रति उत्पीड़न पर विशेष ध्यान रहेगा। बता दे कि बाँसडीह के उपजिलाधिकारी के पद पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रही आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग ने चार्ज लिया था वहीं दूसरी तरफ तेज तर्रार पीपीएस अफसर प्रीति त्रिपाठी ने चार्ज ग्रहण कर लिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking