

-हुआ निधन
-नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और सपा प्रवक्ता कान्हजी पांडेय ने जताया शोक
बलिया : आजीवन समाजवादी विचारधारा पर चलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री के आजीवन सहयोगी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव का निधन आज उनके गृह जनपद जौनपुर में हो गया।
निधन की ख़बर सुनते ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। प्रेस को जारी शोक सन्देश मे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्व.ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी आचार्य नरेंद्र देव के प्रेरणा से राजनीति में आए थे मेरे व्यक्तिगत अभिभावक के सामान थे। मैं हमेशा उनसे मिल कर कुछ न कुछ सिखता था। हम दोनों लोग एक साथ स्व.चंद्रशेखर जी के साथ रह कर काम करते थे। उनके जैसा सिद्धान्त की राजनीति करने वाले बिरले ही पैदा होते हैं। यह मेरी व्यक्तिगत क्षति हैं। समाजवादी पार्टी बलिया के प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने कहा कि स्व.चंद्रशेखर जी के साथ रहने एवं शुरुआती दिनों में कुछ समय बलिया में रहने के कारण भी स्व.ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी का बलिया से अटूट लगाव था। उनके निधन से समाजवादी विचर को बहुत बड़ी क्षति हुई हैं। कान्हजी पांडेय ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

9768 74 1972 for Website Design