Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

नहीं रहे वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकार उमाशंकर चौधरी

-निधन पर शोक
-गड़वार जंगली बाबा इंटर कालेज में हुई शोकसभा


बलिया : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ ग्रामीण पत्रकार विकासखंड गड़वार के तीखा निवासी उमाशंकर चौधरी का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। जंगली बाबा इंटर कॉलेज में शोक सभा हुई। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सनद रहे उमाशंकर चौधरी श्री जंगली बाबा इंटर कॉलेज, गड़वार के प्रबंध समिति के सदस्य व एजुकेशनल सोसाईटी के आजीवन सदस्य तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष थे। निधन पर विद्यालय में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके स्मृतियों को नमन किया गया। वक्ताओं ने उनके निधन को विद्यालय परिवार की अपूरणीय क्षति बताया। प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार, नरेंद्र भारद्वाज, सतेंद्र दुबे, धर्मेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे। शोकसभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking