Advertisement
7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

नारायनपाली गांव में खेल दिवस पर कुश्ती और ऊंची कूद प्रतियोगिता

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बृजेश कुमार दूबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के नारायनपाली गांव स्थित मां कामाख्या धाम परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कुश्ती व लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने जमकर कला कौशल का प्रदर्शन कर दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सदस्य क्षेत्र पंचायत मिथिलेश पांडेय ने फीता काटकर व पहलवानों को साफा बांधकर किया। कुश्ती में परसिया के मनीष चौरसिया ने नारायनपाली के ददन दुबे को पटखनी दी। नारायनपाली के नीतीश ने बरवां के अभिषेक यादव को पटखनी दी। वहीं सुधीर (नारायनपाली) को पप्पू यादव (नारायनपाली) ने पटका। लंबी कूद प्रतियोगिता में अनुज (नारायनपाली) प्रथम, उमेश (कुरेजी) द्वितीय तथा मनीष (बरवां) तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में रेफरी सरोज दुबे व मकुर्धन राम तथा उद्घोषक चंदन यादव व ब्रजेश दुबे रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking