Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम का घेराव कर सौंपा पत्रक

-ग्रामीणों का विरोध
-सांसद रविन्द्र कुशवाहा को भी ग्रामीणों ने घेरा, रखी अपनी बात

रविशकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : बांसडीह तहसील परिसर में सोमवार के दिन पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने बांसडीह एसडीएम दुष्यत कुमार मौर्य को पत्रक सौप कर तत्काल नाला निर्माण कराने की मांग की ।
पत्रक में उल्लेख किया गया है कि नाला निर्माण को लेकर पिछले वर्ष 28 सितंबर 2020 को ग्राम सभा बड़ागांव में नाला निर्माण हेतु आपको पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया था। फिर इसी नाले निर्माण को लेकर 5 अक्टूबर 2020 को बड़ागांव में आमरण अनशन भी किया गया था। आमरण अनशन स्थल पर आपके (उपजिलाधिकारी) द्वारा पुनः एक बार आश्वाशन देकर अनशन को समाप्त कराया गया था।लेकिन अभी तक नाला का निर्माण नहीं हो सका ।जिसके कारण इस वर्ष भी चौहान बस्ती और राजभर बस्ती एवं किसानों के लगभग दो हजार एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं इस दौरान प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को पत्रकार वार्ता करने आये भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा को भी ग्रामीणों ने घेर लिया और नाला निर्माण की समस्या से अवगत कराया। सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही बड़ागांव में नाला का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय राजभर, दीनानाथ चौहान, रोहित कुमार सिंह, अशोक कुमार राजभर, राजेश कुमार चौहान, शिव बसंत चौहान ,रमेश सिंह, विश्वनाथ प्रसाद ,मनोज राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking