-अपने विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर पंचायत वाले अस्पताल परिसर में मांगा आरओ प्लांट
-कहा घाघरा किनारे बिहार से सटे हैं चारो नगर पंचायत आर्सेनिक प्रभावित है जल, परेशानी
बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बांसडीह के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री के को पत्र लिखा। पत्र में चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की चारों नगर पंचायतों बांसडीह, सहतवार, मनियर और रेवती स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में आर ओ प्लांट लगाने की मांग किया है।
पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में चार नगर पंचायत हैं। संयोग से चारों घाघरा नदी के किनारे हैं और बिहार की सीमा से भी सटे हैं। घाघरा नदी का पानी प्रदूषित ज्यादा है और इस क्षेत्र में आर्सेनिक का प्रकोप अधिकतम है। आर्सेनिक के प्रभाव से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
मांग किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी अस्पतालों में आरओ प्लांट लगाने की कृपा करें ताकि लोग संक्रमित होने से बचें। कहा आपको विदित है कि आजकल प्रदूषण का ही दौर चल रहा है।

9768 74 1972 for Website Design