-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
-सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिखा पत्र, कहा वहां पहुंच सम्भाले जिम्मेदारी
बलिया: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को एक एक जिले की जिम्मेदारी संभालने की जबाबदेही तय की है। इसी क्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बांसडीह (बलिया) विधायक वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी को रामपुर जिले की कमान सौंपी गई है. उनके साथ सहयोग के लिए विधायक अमिताभ वाजपेयी होंगे।
सनद रहे कि रामपुर जिले से समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार नसरीन जहां पत्नी रऊफ को बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष को रामपुर पहुंच जिम्मेदारी संभालने और व्यवस्था देखने को कहा है।