-प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
बलिया : 70 तहसीलदारों की डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिया है। राज्य लोक सेवा आयोग ने पंचायत चुनाव से पहले 71 तहसीलदारों की पदोन्नति डिप्टी कलेक्टर के पद पर करने की संस्तुति शासन को भेजी थी ।बाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता लागू हो गई, जिसकी वजह से पदोन्नति संबंधी कार्यवाही नहीं की गई।
विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह ने 70 तहसीलदारों की पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। एक का आदेश फिलहाल रुक गया है। नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर को अगले आदेशों तक वर्तमान तैनाती स्थल पर ही रहना पड़ेगा। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे इन पदोन्नत अफसरों से तहसीलदार के भी कार्य ले सकेंगे। कोविड महामारी सामान्य होने के बाद नई तैनाती दिए जाने की संभावना है।