-शिक्षक दिवस
-बीएसए शिवनारायण सिंह ने सूची जारी करते हुए सभी को दो बजे बुलाया
बलिया : 05 सितम्बर 2021 को महान शिक्षाविद् एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (शिक्षक दिवस) पर परिषदीय स्कूलों के 75 शिक्षक सम्मानित होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में अपरान्ह 02 बजे से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें समस्त ब्लाकों से चयनित शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जायेगा। बीएसए शिवनारायण सिंह ने चयनित शिक्षकों की सूची खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपते हुए क्रीड़ा बहुउद्देशीय सभागार (कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया) पर समय से उपस्थिति सनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।