-दुखद
-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रधानाध्यापक हैं प्रदीप यादव
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात प्रदीप यादव को पितृशोक हुआ है. परिषदीय अध्यापकों में शोक है। प्रदीप कुमार यादव प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में प्रधानाध्यापक हैं।
प्रदीप यादव के पिताजी सिंहासन यादव जिनकी उम्र लगभग 102 वर्ष थी ग्राम खालिसपुर पोस्ट अरदौना जनपद मऊ के मूल निवासी थे। उन्होंने 5 पुत्र और तीन पुत्रियों को जन्म दिया।