Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

परीक्षा देकर लौट रही स्नातक की छात्रा की सड़क हादसे में मौत

-हृदय विदारक घटना
-इस हादसे में दो छात्राएं और एक किशोर भी हुआ गंभीर

बलिया : पर्यावरण द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा देकर बाइक से अपने गांव वापस जा रही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत रविवार को सड़क हादसे में हो गयी। इस हादसे में दो छात्राएं तथा एक किशोर गम्भीर रूप से घायल भी हैं। सभी को आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रेशमा कुमारी (21) को मृत घोषित करने के साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना से आक्रोशित छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही प्रभारी थाना रेवती वहां पहुंच गए। करीब आधे घंटे बाद पुलिस तथा समाजसेवी द्वारा समझाये जाने पर जाम समाप्त हो सका। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के जूठी तिवारी के टोला (मानसिंह छपरा) निवासिनी तथा गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राएं रेशमा कुमारी (21) पुत्री स्व. सीताराम गोंड़, सुनहला (18) पुत्री सुरेन्द्र साह, राधा साह (18) पुत्री राजेन्द्र साह तथा अनुराग (18) पुत्र सुरेन्द्र साह महाविद्यालय से परीक्षा देकर रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग से अपने घर एक ही बाइक से वापस जा रहे थे। इसी बीच कोलनाला रेलवे क्रासिंग से करीब 100 मीटर आगे सामने से आ रही बस ने इन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में चारों सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। सभी को गंभीरावस्था में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking