Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

पहली बार सनबीम स्कूल बना परीक्षा केंद्र

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : आधुनिक परिवेश व बढ़ते तकनीकी कौशल से युक्त गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अधिगम के सभी मानदंडों पर खरा उतरते अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल स्वयं को साबित करता आया है। सीबीएसई बोर्ड ने पहली बार जहां 10वीं और 12वीं परीक्षा को वर्ष में दो बार कराने हेतु उपक्रम चला रहा है वहीं इस परीक्षा में यह स्कूल पहली बार केंद्र बना है। यहां दी होराइजन गड़वार व सिटी कन्वेंट स्कूल सहतवार का सेंटर आया है। परीक्षा नियमित रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हो रही है वहीं विद्यालय का पठन-पाठन भी निर्बाध जारी है।

विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह व प्रधानाचार्या सीमा ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालय में पहली बार सेंटर आया है और शिक्षक भलीभांति अपनी ड्यूटी में संलग्न है। परीक्षा विषय के दिन ही कापियों का मूल्यांकन कर बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने का क्रम जारी है। इस कार्य में परीक्षा प्रभारी पंकज सिंह, मनीष सिंह के साथ कक्ष निरीक्षक व मूल्यांकन कार्यों में मिथिलेश पांडेय, स्नेहा सिंह, नवचंद्र तिवारी, मोनिका दुबे, प्रतीक, अमिता राय, सहरबानो, अनुराग सिंह, जयप्रकाश यादव, ज्योत्सना, पीके यादव, मनीषा, सविता, राजकुमार, विनीत दुबे आदि लगे हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking