पूर्वांचल बलिया राज्य

पांच पौधे रोपित कर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मनाया पर्यावरण दिवस

बलिया।विधानसभा सभा क्षेत्र फेफना के भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी भी पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के प्रति काफी सजग दिखे। लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 3 एनएमआर विक्रमादित्य मार्ग पर कर्मचारियों को इगनोर कर पांच पौधे स्वयं लगाए। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पौधरोपण हम सभी का नैतिक कर्म है और पौधरोपण व पौधों का संरक्षण सभी को पूरे मनोयोग से करना चाहिए।