Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

पानी की तेज धार से टूट कर बह गया पुलिया का आधा हिस्सा

-जनसंकट
-लोगों को हुई बहुत फजीहत, प्रशासन राहत के लिए करता रहा नाव का प्रबंध

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव में घाघरा नदी के छाड़न के नाले के ऊपर बना पुलिया का आधा हिस्सा गुरुवार को पानी के अत्यधिक दबाव के कारण टूटकर तेज धारा में बह गया। जिससे ग्रामीणों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने शिकायत जिलाधिकारी से लेकर विकासखंड मनियर के अधिकारियों के यहां दर्ज करायी है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत असना के सोनूपार गांव के लिए घाघरा नदी के छाड़न में सन् 2008 में करीब पांच लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कराया गया था। मौके पर पहुंचे लेखपाल प्रदीप कुमार ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था में लगे रहे ताकि ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं सोनूपार गांव के समीप सड़क का नुक़सान न हो इसके लिए प्रशासन के लोग लगे हैं। इस संदर्भ में विकास खंड मनियर के एकडीओ पंचायत वकील यादव से पूछे जाने पर कहा कि लोगों को आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जा रही है । पानी सूखने पर पुल का निर्माण कराया जाएगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking