Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

पियरौटा गांव में अज्ञात शव मामले का पुलिस ने किया सफल अनावरण

-रहस्योद्घाटन
-रेवती पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम को संयुक्त सफलता, दो अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया : रेवती पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीम को संयुक्त बड़ी सफलताप्राप्त हुई है। 28 नवंबर को पियरौटा गांव के पास झाड़ी में मिले शव के रहस्य का उद्घाटन हो गया। पुलिस ने दो को गिरफ्तार भी किया है।

थाना रेवती अंतर्गत ग्राम पियरौटा के पास एक झाड़ी में एक युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी थी, जिसकी शिनाख्त परमेश्वर शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम दिघार थाना रेवती जनपद बलिया के रुप में की गयी थी । जिस संबंध में थाना रेवती पर मु0अ0सं0 321/2021 धारा 302,201 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र सफल अनावरण कर संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। रेवती थाना प्रभारी रामायण सिंह मय फोर्स, प्रभारी एसओजी अजय यादव तथा सर्विलांस व एसओजी टीम बलिया की मदद व अन्य जांच/तथ्यों का संकलन करते हुए तत्परता पूर्वक गहनता से तकनीकी तथा इलेक्ट्रानिक व अभिलेखीय साक्ष्य संलकन की कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर घटना कारित करने वाले 02 नफर अभियुक्तों अनूप पाण्डेय पुत्र विश्वामित्र पाण्डेय सा0 कंचनपुर थाना रेवती जनपद बलिया और अनूप कुमार सिंह पुत्र प्रेमनारायण सिंह सा0 पियरौटा थाना रेवती जनपद बलिया को कुँआपीपर के पास से गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking