बलिया : सुखपुरा पुलिस व SOG की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 04 लूटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 04 मोबाइल भी बरामद की गई है। चारों बदमाश सुखपुरा स्वर्णकला की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
मंगलवार को सुखपुरा प्रनि गगन राज सिंह मय फोर्स व SOG प्रभारी संजय सरोज की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर की सूचना पर शैलेश यादव पुत्र शिव बचन यादव (निवासी जमुआव थाना उभांव बलिया), अफरोज अहमद पुत्र जैनुल अहमद (निवासी उतरौल पहाड़पुर थाना करण्डा, गाजीपुर), अजय विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा (निवासी मड़िहा थाना खानपुर, गाजीपुर) व नितेश सिंह पुत्र स्व. तुलसी सिंह (निवासी टोला रिसाल राय थाना बैरिया, बलिया) को आसन निगोरिया बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार की। अभियुक्तों के कब्जे से 04 अवैध तमंचा, चार जिंदा व चार खोखा कारतूस व 04 मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्तों के विरूद्ध सुखपुरा पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking