बलिया : पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में प्रतिसार निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के देखरेख में बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक एवं पूर्व सीएमएस डा स्वास्तिका पांडेय ने महिला आरक्षियों का ए स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा भी उपलब्ध कराई तथा महिलाओं में खून की कमी न हो इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा पांडेय ने यह भी कहा कि महिला आरक्षी के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के हमेशा निःशुल्क उपलब्ध रहूंगी । महिला थानाप्रभारी प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में महिला आरक्षी ने डा स्वास्तिका पांडेय का माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में पिकीं, सविता, शीला, संगीत , आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।