Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

पूर्वांचल में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा फेफना का मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम : उपेंद्र

-मंत्री की प्रेस वार्ता
-फेपना में सात दिसंबर को राजसी अंदाज में होगा 551 बेटियों के हाथ पीले
-पंजीकरण का दौर चालू, सभी धर्मों के रीति रिवाज में होगी विवाह की रश्म


बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने आवास पर मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि फेफना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 551 जोड़ों का विवाह होगा। यह धार्मिक समाजिक पूर्वांचल के सबसे बड़े आयोजनों में शुमार होगा। राजशाही अंदाज में गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बलिया आवास पर आयोजित चर्चा में कहा कि इस विवाह में उन जोड़ों को शामिल किया जाएगा जिनमें लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक और लड़के की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो। इस वैवाहिक समारोह में हर जाति धर्म के लोगों का विवाह होगा। यह वैवाहिक कार्यक्रम 07 दिसंबर को होगा। इस वैवाहिक समारोह में हर जोड़ी की शादी उसके रीति रिवाज के अनुसार कराई जाएगी, चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो। अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति एवं जनजाति जोड़ों के विवाह की रस्म का विशेष ध्यान रखा जाएगा और उन्हीं के रीति रिवाज के अनुसार उनका विवाह कराया जाएगा। वैवाहिक जोड़े को कुछ घरेलू सामान भी दिया जाएगा । मंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि गरीब लड़कियों की शादी पूरे सम्मान और रीति रिवाज से हो। मंत्री ने यह भी कहा की यह धर्म का काम है अतः हम सभी को इसमें मिलजुल कर सहयोग करना चाहिए तथा इस कार्य में किसी प्रकार की दलाली नहीं होनी चाहिए। इस वैवाहिक कार्यक्रम में जोड़ों को अपने परिवार के लोगों को भी लाने की अनुमति होगी। साथ ही इस कार्यक्रम में लोगों के भोजन और जलपान की भी व्यवस्था होगी । यह कार्यक्रम सुबह से शाम तक चलेगा। वैवाहिक कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कलाकार प्रतिभाग करेंगे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking