Advertisement
7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

पूर्व कुलपति ने दिया ओलंपिक सफलता का मंत्र

-ओलंपिक परिचर्चा कार्यक्रम

बलिया : जिला खेल कार्यालय व उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओलंपिक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । परिचर्चा में मुख्य अतिथि व एलएनआईपीई ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो दिलीप कुमार डुरेहाँ ने अपने दीर्घकालिक खेल अनुभवों को साझा करते हुए ओलंपिक खेलों में सफलता का मंत्र दिया।

प्रोफेसर डुरेहाँ ने कहा कि देश की ग्रामीण प्रतिभाओं में अपार सम्भावनाएं हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्तराष्ट्रीय बास्केटबाल निर्णायक वैभव सिंह भी उपस्थित रहे। क्रीड़ाधिकारी बलिया अतुल सिन्हा ने कहा कि ‘बलिया प्रतिभाओं की खान है, आवश्यकता है सकारात्मक रवैये के साथ सही दिशा में परिश्रम की, भविष्य अत्यन्त सुखद व स्वर्णिम होगा। जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के प्रदर्शन पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि ‘बेहतरीन परिणाम के लिए खेल संघों की कार्यपद्धति में सुधार लाना होगा साथ ही पारदर्शिता पूर्वक खेल संघों का संचालन करना होगा ।’ सनबीम स्कूल बलिया के निदेशक व जिला खोखो संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन को और ऊंचा उठाने की बात को रखते हुए ग्रामीण अंचल को सम्भावनाओं से पूर्ण बताया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिलीप कुमार डुरेहाँ व विशिष्ठ अतिथि वैभव सिंह को क्रीडाधिकारी बलिया ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया । इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । परिचर्चा में अजय सिंह, हरेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, अरविंद गुप्ता, अजीत सिंह, उमेश सिंह आदि ने अपने विचार रखे । इस दौरान उपक्रीडाधिकारी अजय प्रताप शाहू, जिला फुटबाल संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इजराइल, कनक चक्रधर, नसीम फातिमा, किरन सिंह आदि उपस्थित रहे । सभा की अध्यक्षता जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह ने तथा स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने किया। संचालन नीरज राय ने किया ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking