-योगी कैबिनेट विस्तार
-राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ
बलिया : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार रविवार को राजभवन में हुआ। यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद, पलटू राम, गाजीपुर की संगीता बिंद समेत सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है।अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह वर्तमान योगी सरकार का अंतिम कैबिनेट विस्तार माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
कैबिनेट विस्तार में सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है। योगी कैबिनेट का विस्तार रविवार को हो गया। इसमें जिन चेहरों को जगह मिली है, उसमें जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजीव कुमार गोंड और धर्मवीर प्रजापति का नाम शामिल है।


