-गाजीपुर में घटना
-वाराणसी से आते समय पंचर हुआ वाहन, ड्राइवर पंचर ठीक कर रहा था नेता जी सामने वाली दुकान पर बैठे थे
-पुलिस ने दर्ज किया मामला, अगल-बगल की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता नारद राय के वाहन से किसी ने उनका ब्रीफकेस उढ़ा दिया। उसमें 25 हजार रुपये और कुछ आवश्यक पेपर थे। घटना गाजीपुर जिले में उस समय की है जब वे वाराणसी से लौट रहे थे और उनका वाहन रास्ते में पंचर हो गया। चालक पंचर पहिए को ठीक करने लगा तो पूर्व मंत्री सामने एक दुकान पर बैठ चाय पीने लगे। जब चालक वाहन ठीक कर लाया और पूर्व मंत्री बैठे तो ब्रीफकेस ही गायब मिला। पूर्व मंत्री ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया। अगल-बगल की बड़ी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। घटना सोमवार शाम की है।





9768 74 1972 for Website Design