Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सोहांव का तीसरे दिन भी चला मोबाइल लंगर

-बाढ़पीड़ितों की मदद
-इलाके के अधिकतर पीड़ितों के यहां पहुंचा दिया भोजन पैकेट

बलिया : बाढ़ से वैसे तो सभी पीड़ित परेशान हैं ही पर फेफना विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सोहांव और आसपास के जितने लोग एनएच और विभिन्न बंधों पर समय काट रहे हैं उनकी परेशानियां औरों से कम है। विधानसभा फेफना के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता सोहांव ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि वंशीधर यादव का मोबाइल लंगर उन्हें राहत दे रहा है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

सपा नेता ने इस कार्य को पूरे मनोयोग से ठान लिया है। आज तीसरे दिन बाढ प्रभावित लोगों के बीच पहुंच कर भोजन पैकेट का वितरण किए। वंशीधर यादव किसी को कहीं बुला नहीं रहे। भोजन का पैकेट बनवा कर स्वयं वहां तक पहुंचा रहे हैं जहां बंधे पर लोग रह रहे हैं। शुक्रवार को भी भोजन पैकेज देने का क्रम जारी रहा। वंशीधर यादव के इस प्रयास की सराहना हो रही है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking