


-चुनावी जनसभा
-सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सपा सरकार में आयी तो पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश
रीना साहनी
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मऊ रोड़ महतवार गांव के समीप सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे झूठा नेता बताया।

कहा कि उन्होंने शुरू में कहा था कि सौगंध मुझे मै देश नहीं बिकने दुंगा और आज आलम यह कि रेल, हवाई जहाज, बीएसएनएल, कोयला की खदानें सिहत सब कुछ बेचा जा रहा है। राजभर गुरूवार को भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा जनता उन्नति पार्टी के तत्वाधान में आयोजित पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो घरेलु बिजली बिल माफ होगी और भाजपा द्वारा गरीबों के घर में लगाये गए बिजली मीटर को उखड़वाकर फेंक दिया जायेगा। पुलिस के जवानों को 8 घंटे डियूटी के साथ सप्ताह में एक दिन अवकाश भी रहेगा। उन्होंने जनता उन्नति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान ने चौहान समाज का आह्वान किया कि वे अपने अधिकार पाने के लिए एकजूट होकर भागीदारी संकल्प मोर्चा को मजबूत करें। पंचायत को सपा के पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, शिवेंद्र बहादुर सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, बदरूदुजा उर्फ बब्लू अंसारी, जावेद अंसारी, बीरबल राम,अशोक यादव, अंशु यादव, दिनेश राजभर, रिंकू सिंह,पिन्टु अंसारी, एखलाक कुरैशी, ओप्रकाश चौहान, बेलाल कुरैशी,आदि ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता अनिल सिंह चौहान व संचालन धीरज चौहान ने किया।





9768 74 1972 for Website Design