-सम्मेलन की तैयारी
-अयोध्या निवासी पूर्व मंत्री पवन पांडेय का होगा इस्तकबाल : रविशंकर पांडेय
बासडीह : स्थानीय कस्बा स्तिथ सपा कार्यलय पर आगामी 12 सितम्बर को होने वाले प्रबुद्ध वर्ग जन समेलन को लेकर बुधवार के दिन सपा क्रयकर्ताओं ने रंजीत चौधरी के नेतृत्व में बांसडीह विधान सभा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क प्रारंभ किया। सम्मेलन में बतौर अतिथि पूर्व मंत्री पवन पांडेय का सहभाग होगा।
अमदौर ,राजा गाँव ,खरौनी,टैयाटोला, बभनौली, कुसौरा, फरसाटार आदि दर्जनो गांव में जन सम्पर्क अभियान के तहत लोगो से मुलाकात की और कार्यक्रम को लेकर लोगों को अवगत कराया। समाजवादी प्रबुद्ध बिचार संगोष्टी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय होंगे। यह जनमानस को बताया गया। इस मौके पर विहारी पाण्डेय, उमेश मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा लालबाबू पांडेय, अमित मिश्रा, प्रवीण मिश्र, पंकज मिश्र, प्रमोद उपाध्याय, विवेक तिवारी ,विक्की मिश्रा, आशुतोष तिवारी अंगद ,बबलू पांडेय, धीरज पांडेय, पीयूष पांडेय, राहुल पाठक ,धर्मवीर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।