-कार्यकर्ता बैठक
-जनेश्वर मिश्र जी ने दिया समाजवाद की नई परिभाषा
-प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पूरे मनोयोग से होगा सहभाग
बलिया : समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सहभागिता के लिए रणनीति बनाई गई। नया चौक स्थित लक्ष्मण गुप्त के कैंप कार्यालय पर रणनीति बनी।
बैठक में नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि महान समाजवादी नेता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की जन्म स्थली से प्रारंभ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन समाजवाद और समाजवादी पार्टी को एक नई दिशा देगा। जनेश्वर मिश्र जी ने समाजवादी विचारधारा को एक नई जमीन दी। समाज का उच्च वर्ग का आदमी समाज के निम्न आदमी के बैठे यही समाजवाद है। जनेश्वर मिश्र जी ने अपने गांव में ब्राह्मण विरादरी की आयी एक बारात में निम्न जाति के एक व्यक्ति के लोटे से सबका हाथ धुलवाया था। पंडित जी के समाजवाद को जातिवाद का नाम देकर कुछ लोगों ने अपराध किया। जोन के नेताओं से अपील किया कि अगल बगल के गांवों अधिकाधिक संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क कर जनेश्वर मिश्र धाम शुभनथहीं में पहुंचने का आग्रह किया जाए और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सफल बनाया जाए। लक्ष्मण गुप्त ने सभी के साथ बैठ सम्मेलन में सहभागिता की रणनीति भी बनाई। बैठक में सत्येंद्र पांडेय, पहाड़ी मिश्र, पं. नागेश्वर राम, राजन मिश्र, अजीत यादव, नंदजी बिंद, वरमेश्वर प्रधान जिला पंचायत सदस्य, मंटू गुप्त, नईम खान, महावीर चौधरी, राजेश गोंड, हरेंद्र यादव, गिरीजा यादव, सुभाष प्रधान, रामनाथ पटेल, अवधेश गोंड, मनोज गुप्त, अमित श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे।अध्यक्षता छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सनद तिवारी ने किया।